Sitapur accident: ई-रिक्शा से गिरकर मासूम बच्चे की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर। कोतवाली नगर क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्चे की ई-रिक्शा से गिरकर मौत हो गई। मासूम की मौत को लेकर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी 6 वर्षीय अभिषेक अपनी मां और मामा के साथ मायके से ससुराल लौट रहा था। तीनों ई-रिक्शा में सवार थे।
परिजनों के मुताबिक, अभिषेक को सीट के किनारे बैठाया गया था। जैसे ही ई-रिक्शा कोतवाली नगर क्षेत्र के पास पहुंचा, संतुलन बिगड़ने के कारण अभिषेक सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल शुरू की है।
