हापुड़: पत्नी ने पति पर महिला पुलिसकर्मी से दूसरी शादी करने का आरोप लगाया, मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हापुड़। हापुड़ जिले में एक विवाहिता ने अपने पति पर एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल (मुख्य आरक्षी) के साथ मंदिर में दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। हापुड़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार बालियान ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर में तैनात थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ग्राम रसूलपुर बहलोलपुर निवासी नेहा ने तहरीर में कहा कि उसकी शादी 16 फरवरी 2025 को गांव गजालपुर के रहने वाले नवीन कुमार से हुई थी और विवाह के कुछ दिनों बाद ही उसे पता चला कि नवीन का हापुड़ में ही तैनात महिला मुख्य आरक्षी के साथ संबंध है। 

नेहा का आरोप है कि उसका पति उसे हापुड़ स्थित एक मकान में ले गया, जहां उसने जबरन महिला हेड कांस्टेबल के पैर छुवाए और कहा कि दोनों पत्नियों को अलग-अलग स्थानों पर रखेगा। शिकायत में यह भी कहा गया है कि एक मार्च 2025 को नवीन और महिला हेड कांस्टेबल ने मंदिर में शादी कर ली, जबकि नेहा से तलाक नहीं लिया गया था। 

शिकायत के अनुसार, 17 अप्रैल को नवीन ने नेहा को धमकी दी कि वह हेड कांस्टेबल को ही पत्नी के रूप में रखेगा और नेहा को छोड़ देगा। साथ ही, उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नेहा ने 16 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे दोनों को हेड कांस्टेबल के घर पर रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। 

संबंधित समाचार