कन्नौज में स्टेट बैंक के जनरेटर में लगी आग, मचा हड़कंप: एक घंटे कामकाज रहा ठप
कन्नौज, जलालाबाद, अमृत विचार। भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर लगे जनरेटर में सोमवार दोपहर में अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आनन-फानन बैंक कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब एक घंटे तक लेनदेन का कार्य प्रभावित रहा।
सोमवार को बिजली जाने पर भारतीय स्टेट बैंक की जलालाबाद शाखा के बाहर लगा जनरेटर चलाया गया। इस दौरान सुबह लगभग 11.15 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और जनरेटर से लपटें उठने लगीं। इससे ग्राहकों व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन स्थानीय लोगों व बैंक कर्मियों ने पानी व अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया। जनरेटर में आग लगने से बैंक में लगभग 01 घंटे तक लेनदेन का कार्य प्रभावित रहा। दूसरा जनरेटर आने के बाद बैंक का कार्य शुरू हो सका। इससे उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण जनरेटर अधिक हीट होने से उसमें आग लग गई थी। दूसरा जनरेटर मंगवाकर कार्य को चालू करवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में ई रिक्शों की अराजकता पर आज से कसेगी लगाम: तय किए जाएंगे रूट और कलर, नगर निगम, ट्रैफिक लगाएगा कैंप
