लखीमपुर खीरी: घर में नकब लगाकर लाखों का सामान चोरी...इलाके में फैली दहशत
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालापुर में चोरों नें एक घर में नकब लगाकर 80 हजार रुपये नकदी समेत लाखों का जेवर चोरी कर लिया है। तहरीर पुलिस को दी गई है।
गांव गोपालापुर निवासी हरिश्चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि चोरों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए पीछे की पक्की दीवार में नकब लगाकर घर में घुस गए। चोरों ने बक्से में ऑपरेशन के लिए रखे 80 हजार रुपया नकद, सोने के झाले, सोने के कुंडल, मांगबेंदी, तीन जोड़ी पायल, सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए। गृह स्वामी ने बताया कि रात दो बजे आंख खुली तो दरवाजा खुला देख कर अनहोनी की आशंका हुई। देखने पर घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला। चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह यादव ने बताया कि उन्हें चोरी होने की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है।
गांव के लोग बताते हैं कि इससे पहले भी 26 मार्च को गोपालपुर निवासी दीपू सिंह के घर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा लाखों का जेवरात और 6000 नकद पार कर दिए थे। 28 मार्च की रात अलीगंज निवासी सचिन वर्मा के गोपालपुर स्थित खेत से चोर 40 क्विंटल गन्ना बीज पार कर ले गए थे। जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी गई थी। पुलिस ने बमुश्किल 17 अप्रैल को घटना की रिपोर्ट दर्ज की थी।
