कानपुर में स्कूली बस व स्कार्पियों की टक्कर से दो की गई जान: हेलमेट हवा में उड़ कर गिरा...सिर पर आईं गंभीर चोटें
कानपुर, अमृत विचार। तेज गति वाहन दो जिंदगियों के लिए काल बन गए। स्कूली बस ने बाबूपुरवा में स्कूटी सवार वृद्ध को जबरदस्त टक्कर मारी। वृद्ध उछलकर दूर जा गिरा। हेलमेट हवा में उड़ा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं काकादेव में सीएल मेमोरियल चौराहा पर तेज गति स्कार्पियों की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की जान चली गई।
यशोदानगर के शंकराचार्यनगर निवासी 62 वर्षीय प्रमोद कुमार तिवारी पान की दुकान किए थे। परिवार में पत्नी निशा, बेटा यश और दो बेटियों में एक की शादी हो चुकी है। पत्नी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह स्कूटी से बादशाहीनाका जा रहे थे। नयापुल के समीप पहुंचे थे, तभी तेज गति जयपुरिया स्कूल की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रमोद उछलकर दूर जा गिरे, हेलमेट हवा में उड़ा। सिर पर गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं भाग रहे बस चालक को लोगों ने आगे जाकर घेरकर पकड़ लिया। बाबूपुरवा पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। दूसरा हादसा काकादेव सीएल मेमोरियल चौराहा पर शुक्रवार रात को हुआ। दबौली-द्वितीय निवासी 55 वर्षीय विनोद कटियार काकादेव स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर नौकरी करते थे।
परिवार में पत्नी मिथलेश व दो बेटे विकास और आयुष है। विकास के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे काम खत्म होने के बाद पिता साइकिल लेकर घर के लिए निकले थे। दुकान से कुछ दूरी पर पहुंचे तभी सीएल नर्सिंगहोम के पास अचानक मोड़ से सामने आई तेज रफ्तार स्कार्पियों ने टक्कर मार दी। विनोद के सड़क पर गिरते ही भाग निकला। राहगीर और आसपास के दुकानदार उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर स्कार्पियों का पता लगा रही है।
