कासगंज: आनंदा डेयरी के केमिस्ट व ट्रांसपोर्टर की मिली भगत से चल रहा था खेल...रिपोर्ट हुई दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। आनंदा फूड्स लिमिटेड के सीनियर मैनेजर प्रशासनिक श्याम नारायण दुबे ने शहर की आनंदा डेयरी पर संचालित अवशीतन केंद्र पर कार्यरत केमिस्टों पर हेराफेरा किए जाने का आरोप लगाया है। जिससे कंपनी को नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत सीओ की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। 

सीनियर मैनेजर प्रशासनिकका कहना है कि अवशीतन केंद्र पर कार्यरत रहे केमिस्ट हेमंत सिंह व विपुल सिंह सेन्टर इंचार्ज दूध तौलने व टेस्टिंग का कार्य देखते थे। हेमंत सिंह व विपुल सिंह ने अन्य जिम्मेदार लोगो से सांठगांठ करके टेस्टिंग सैंपल बदलकर फैट एवं एसएनएफ बढ़ाने का कार्य किया। वजन में भी हेरा फेरी की। जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। जानकारी होने पर कंपनी की ओर से 17 जनवरी से जांच कराई गई तो पता चला कि सांठ-गांठ में दोनों केमिस्टों के साथ ट्रांसपोर्टर शिव कुमार, अलकेश कुमार व प्रदीप कुमार, डेयरी संचालक विवेक कुमार, हरी बाबू, मिथलेश कुमारी एंव प्रबल प्रताप भी मामले में संलिप्त हैं। 

ट्रांसपोर्टरों ने वजन बढ़ाने एवं दूध में फैट बढ़ाने के एवज में केमिस्ट हेमंत सिंह को यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर किया। उनका कहना है कि मामला खुलने पर 18 जनवरी से केमिस्ट हेमंत व विपुल अवशीतन केन्द्र छोड़ कर भाग गये। जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई। जब रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो शिकायत सीओ आंचल चौहान से की गई। उनके निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार