Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने किया हमला, घर में घुस कर सामाजिक कार्यकर्ता को मारी गोली, मौत
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने 45 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी शनिवार देर रात गुलाम रसूल माग्रे के कंडी खास स्थित घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी। माग्रे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आतंकवादियों द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
हमले के बाद, संयुक्त सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। यह हत्या ऐसे समय में हुई है, जब सुरक्षा बलों ने इस सप्ताह की शुरुआत में पहलगाम हमले के मद्देनजर कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जारी कार्रवाई में, छह से अधिक आतंकवादियों के घरों को "विस्फोटकों का उपयोग करके ध्वस्त" किया गया है, और सैकड़ों संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ेः पाकिस्तान ने फिर की कायराना हरकत, LoC पर तोड़ा सीजफायर, रातभर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
