UP Board: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से नहीं कर सकेंगे छेड़छाड़, खास तरह से तैयार की जाएगी मार्कशीट
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्रों को दिए जाने वाले अंकपत्र वे सह प्रमाणपत्र इस बार खास होंगे। मार्कशीट न फटेगी और न ही गलेगी। इन पर अंकित शब्दों या अंकों से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। अंकपत्र सह प्रमाणपत्र के वितरण अगले महीने में किया जाएगा।
अंकपत्र में लगा मोनोग्राम का रंग धूप में लाल हो जाएगा और छांव में उसका रंग बदल जाएगा। अंकपत्र पर एक विशेष प्रकार की स्याही का इस्तेमाल किया गया है, ताकि चाय, कॉफी या कोई भी पेय पदार्थ आदि गिरने के बाद भी यह खराब न हो और कपड़े से पोंछते ही वह साफ हो जाए। अंकपत्र ऐसे कागज पर छपवाया जा रहा है जो कि आसानी से फटेगा भी नहीं। अंकपत्र पर लेमिनेशन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसकी एक विशेषता यह भी है कि अंकपत्र के नीचे के हिस्से में डिजाइन बनी है, फोटोकॉपी कराने पर वह डिजाइन नजर नहीं आएगी और डिजाइन के स्थान पर कॉपी लिखा हुआ दिखेगा।
अब तक मार्कशीट का आकार छोटा होता था और अब यह ए-फोर आकार में होगी। मार्कशीट में फ्लोरोसेंट लोगो और नंबरिंग केवल यूवी लाइट में दिखेगी, ताकि असली व नकली में आसानी से फर्क किया जा सके। मार्कशीट पर माता-पिता का नाम हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि अंकपत्र और सह प्रमाणपत्र के वितरण में एक माह का वक्त लगेगा। विद्यार्थियों को अंकपत्र स्कूलों से वितरित किए जाएंगे।
