मुरादाबाद: गायब वाले पोस्ट पर भड़के कुंवर बासित, बोले- कांग्रेस को सिखों की गर्दन काटने वाला दौर याद आ रहा है

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मंगलवार को कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर की गई एक विवादित पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी को सिख विरोधी दंगे और गर्दन काटने वाला दौर याद आ रहा है।

कुंवर बासित अली वक्फ संशोधन बिल को लेकर जनजागरूकता अभियान के तहत मुरादाबाद पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के "गायब" शब्द वाले पोस्ट पर नाराज़गी जताते हुए कहा,
"यह कांग्रेस की नीच मानसिकता को दर्शाता है। जब पूरा देश दुख की घड़ी में एकजुट है, कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है। देश के गृहमंत्री तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रधानमंत्री ने अपना विदेशी दौरा छोड़कर भारत लौटने का फैसला लिया।"

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को अब वही 1984 जैसा सिख विरोधी हिंसा का दौर याद आ रहा है, जब सड़कों पर सिखों की गर्दनें काटी गई थीं। आज भी कांग्रेस उसी मानसिकता के साथ काम कर रही है। लेकिन देश अब कांग्रेस को नकार चुका है और वे इस तरह की ओछी पोस्ट कर अपनी हताशा दिखा रहे हैं।

बासित अली ने कहा कि पूरा देश उन निर्दोषों के साथ है जिनकी हालिया घटनाओं में हत्या की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- Rampur: कैमरे से आंख लड़ते ही चोर की हवाइयां उड़ीं, मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ा…सामान छोड़कर भागा

संबंधित समाचार