Prayagraj accident: डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज : नैनी थाना क्षेत्र में रीवा राजमार्ग पर स्थित मामा भांजा बाजार में मंगलवार की भोर में घूरपुर की ओर जा रहा ट्रैक्टर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से नाराज लोगों राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। तीन घंटे बाद पुलिस ने हल्काबल प्रयोग करते हुए सभी को वहां से खदेड़ दिया और शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 नैनी निवासी जीतलाल उर्फ गोरे लाल (28 ) ट्रैक्टर चलाता था। मंगलवार भोर में वह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर रामपुर इंटरलॉकिंग उतारने गया था। वापस लौटते समय मामा भांजा बाजार में डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे जीतलाल और एक मजदूर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी चाका ले  जाया गया। वहां से उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसआरएन में चालक जीतलाल को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

वहां से लोगों ने शव लाकर मामा भांजा बाजार में राजमार्ग पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते वाहनों की कई किलोमीटर तक दोनों ओर कतार लग गई। सूचना पाकर नैनी थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर हटाने का प्रयास करने लगी। तीन घंटे बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को लोगों को वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार : दो भाई समेत छह कर्मचारी गिरफ्तार, संचालक फरार

संबंधित समाचार