रामपुर: ट्रेन से गिरकर युवर की मौत, परिवार में छाया मातम
रामपुर, अमृत विचार: शहजादनगर थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया। उसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात को उपचार के दौरान मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। बुधवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन शव को लेकर रवाना हो गए।
बिहार के जिला समस्तीपुर निवासी 18 वर्षीय मनीष कुमार उदयपुर में रहकर टाइल्स का काम किया करता था। कुछ दिन पहले वह घर गया था। मंगलवार दोपहर को न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन से साथियों के साथ उदयपुर जा रहा था कि शहजादनगर थाना क्षेत्र में अचानक से उसको उल्टी आने लगी, तो वह गेट पर आकर खड़ा हो गया। अचानक से वह चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। उसके बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। आनन-फानन में उसको अस्पताल लेकर भागे। जहां देर रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। आरपीएफ इंचार्ज शिखा मलिक ने बताया कि ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया था। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और परिजन शव को लेकर रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- रामपुर: सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
