Waves Summit 2025 : कार्तिक आर्यन और SS राजामौली ने शेयर किये खास मोमेंट, तो आमिर ने की देश में स्क्रीनिंग बढ़ने की मांग
अमृत विचार। वेव्स 2025 समिट, एक से चार मई तक मुंबई के बांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं।
इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन पारंपरिक बंदगला-कुर्ता पहनकर मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने SS राजामौली से बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया। कार्तिक ने हमेशा की तरह अपनी तहज़ीब दिखाते हुए राजामौली को स्टेज पर आने के लिए आमंत्रित किया और खुद शालीनता से एक तरफ हट गये, जिससे सारी लाइमलाइट उन्हीं पर रहीं।
इस मौके पर SS. राजामौली ने भारत की कहानियों की परंपरा पर बात की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की भाषाओं और अलग-अलग संस्कृति की वजह से यहां की स्टोरीटेलिंग में एक खास गहराई और रंग होता है। उन्होंने कहा कि भारत की जो समृद्ध कहानी कहने की परंपरा है, वैसी किसी और देश में नहीं मिलती।
कार्तिक आर्यन ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, माफ़ कीजिए, मेरी हार्टबीट बहुत तेज़ चल रही है आपके सामने,” यह कहते ही उन्होंने दर्शकों को हंसी में डाल दिया। कार्तिक के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं, अपने पसंदीदा स्टार के एक और बेहतरीन और सच्चे पल का जश्न मना रहे हैं।
2% आबादी देख पाती है सिनेमाघरों में फिल्म-आमिर
Waves 2025दूसरे दिन आमिर खान ने भाग लिया जिसका शीर्षक ‘स्टूडियोज ऑफ फ्यूचर: पुटिंग इंडिया ऑन वर्ल्ड स्टूडियो मैप’ था। अभिनेता आमिर खान ने शुक्रवार को कहा कि भारत फिल्म प्रेमी देश है लेकिन देश की बड़ी आबादी अमेरिका और चीन जैसे देशों की तुलना में सिनेमाघरों तक नहीं जा पाती। उन्होंने कहा कि मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अवसंरचना में निवेश बहुत जरूरी है।
‘मेरा मानना है कि हमें भारत में और भी ज्यादा थिएटर और अलग-अलग तरह के थिएटर की जरूरत है। देश में कई जिले और बड़े-बड़े इलाके हैं, जहां एक भी सिनेमाघर नहीं है। पिछले कई दशकों में हमने जो भी समस्याएं झेली हैं, वो सिर्फ ज्यादा स्क्रीन की कमी से संबंधित हैं।’
आमिर ने कहा कि भारत सिनेमाघरों और बड़े पर्दों की संख्या के मामले में अमेरिका और चीन से काफी पीछे है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के आकार और यहां रहने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से हमारे पास बहुत कम सिनेमाघर हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास करीब 10,000 स्क्रीन हैं। अमेरिका में, जिसकी आबादी भारत की एक तिहाई है, 40,000 स्क्रीन हैं। इसलिए वे हमसे बहुत आगे हैं। चीन में 90,000 स्क्रीन हैं।’
इन 10,000 स्क्रीन में से भी आधे दक्षिण में हैं और बाकी आधे देश के बाकी हिस्सों में हैं। इसलिए एक हिंदी फिल्म के लिए मोटे तौर पर यह संख्या करीब 5,000 है।
आमिर खान ने कहा कि बड़ी सफल फिल्मों की भी बात करें तो बहुत कम लोग इन्हें सिनेमाघरों में देख पाते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में, जिसे फिल्म प्रेमी देश के रूप में जाना जाता है, केवल दो प्रतिशत आबादी ही सिनेमाघरों में हमारी सबसे बड़ी हिट फिल्में देखती है। बाकी 98 प्रतिशत लोग कहां फिल्म देखते हैं?’ अभिनेता ने निराशा जताते हुए कहा कि देश में कोंकण जैसे क्षेत्रों समेत कई इलाकों में सिनेमाघर हैं ही नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘इन इलाकों के लोग फिल्मों के बारे में सुनेंगे, ऑनलाइन इस बारे में जानकारी देखेंगे लेकिन उनके पास इन्हें देखने का कोई तरीका नहीं है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इसलिए हमें सबसे पहले यह करना होगा कि सिनेमाघरों की संख्या बढ़े।’
वहीं जाने माने गायक-रैपर किंग और एलन वॉकर ने वेव्स 2025 के पहले दिन 'स्टोरी ऑफ़ ए बर्ड' प्रस्तुत किया। किंग और एलन वॉकर यूटयूब म्यूज़िक नाइट के दौरान प्रदर्शन करते हुए, अपने पहले लाइव प्रदर्शन के लिए एक साथ आए। उन्होंने अपने अप्रकाशित एकल स्टोरी ऑफ़ ए बर्ड के साथ अपने सेट की शुरुआत की, जिसे पहली बार विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया।
