प्रतापगढ़: एलएलबी की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 15 परीक्षार्थी, सचल दल ने किया रस्टीकेट
प्रतापगढ़, अमृत विचार। प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध कॉलेजों में एलएलबी की परीक्षा दो मई से शुरू हुई। जिसमें 15 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। आंतरिक सचल दल ने सभी को रस्टीकेट कर दिया। पीबीपीजी कॉलेज में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव की निगरानी में परीक्षा शुरू हुई।
प्रथम पाली में एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई। 204 उपस्थित व 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।पंच सिद्ध लॉ कॉलेज की एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई। आंतरिक सचल दल ने रस्टीकेट कर दिए। द्वितीय पाली में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 198 उपस्थित जबकि 4 अनुपस्थित रहे।
तृतीय पाली में एलएलबी छठे सेमेस्टर की परीक्षा में 123 परीक्षार्थी उपस्थित व 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुंडा प्रतिनिधि के अनुसार बजरंग महाविद्यालय कुंडा में शुरू हुई एलएलबी की परीक्षा में प्रथम पाली में 717 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे, जिसमें 663 उपस्थित हुए, 54 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे।
प्रथम पाली में कॉलेज के उड़ाका दल ने छह परीक्षार्थियों के अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा। प्राचार्य डॉ. रणंजय सिंह ने बताया कि एलएलबी की दूसरी पाली की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 349 पंजीकृत परीक्षार्थियों में छह गैर हाजिर रहे। दूसरी पाली की परीक्षा में आठ परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। सभी को रस्टीकेट कर दिया गया है।
