रायबरेलीः पुलिसकर्मी की गाली गलौज करते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल, मचा हड़कंप
रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की सख्ती के बाद भी जिले के कुछ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली से विभाग की साख धूमिल हो रही है। जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायल 112 में तैनात एक पुलिसकर्मी का ऑडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल ऑडियो में पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक से अश्लीलता की हदें पार कर दी है।
जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में पुलिसकर्मी द्वारा एक स्थानीय युवक से माध्यम दूरभाष बातचीत हो रही है। बातचीत के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा युवक से अश्लील बातें कर रहा है। साथ जिम्मेदार अधिकारियों के बारे में भी अभद्र टिप्पणी कर रहा है। वायरल ऑडियो किसी महिला सिपाही आर्केस्ट्रा में डांस करवाने का भी जिक्र है। ऐसे में कुछ पुलिसकर्मी जिले एसपी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। वही ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। डायल 112 प्रभारी जावेद अख्तर का कहना एसपी साहब के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
ऑडियो में दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है। बाकी पुलिसकर्मी द्वारा की गई बातों के ऑडियो की जांच क्षेत्राधिकारी डलमऊ द्वारा की जा रही है जांच के कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, रायबरेली
यह भी पढ़ेः Milk Price Hike : मदर डेरी और अमूल की राह पर चली ये कंपनी, बढ़ाए दूध के दाम
