बस्ती: महज 2000 के लेन-देन में आटो चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नगर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव में महज दो हजार रुपये की लेन-देन के मामले में एक आटो चालक की हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि नगर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव निवासी राजकुमार (40) आटो चालक का उसके दोस्त बादल से दो हजार रुपये की लेन-देन का कोई मामला था। राजकुमार और बादल ईट भट्ठे पर गये थे वहीं पर बादल ने चाकू से राजकुमार के ऊपर हमला करके घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा राजकुमार को इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। पर राजकुमार की हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों की तहरीर पर बादल के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने आरोपी बादल को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित समाचार