बाराबंकी: आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार, पात्र को नहीं मिली नियुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भूमिहीन व भूमिधर आवेदक की आय एक कैसे?

बाराबंकी, अमृत विचार। आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। विकासक्षेत्र त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत तेजवापुर में एक रिक्त पद के लिए तीन लोगों ने आवेदन किया था। नीतू पत्नी अजीत विश्वकर्मा और माधुरी पुत्री राधेलाल वर्मा के अतिरिक्त एक दिव्यांग ने भी आवेदन किया था। लेकिन अधिक आय के चलते परिवार आश्रित दिव्यांग के नाम पर विचार नहीं किया गया। जिसके बाद नियुक्ति नीतू व माधुरी के बीच तय होनी थी। 

नीतू अन्त्योदय कार्डधारक और भूमिहीन हैं, जबकि माधुरी भूमिधर राधेलाल की पुत्री हैं। दो अलग-अलग लेखपालों ने दोनों की वार्षिक आय 42 हजार रुपये समान दर्शाई। जिसके बाद नीतू ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सवाल उठाया कि भूमिहीन और भूमिधर परिवार की आय समान कैसे हो सकती है। 

शिकायत के बाद हल्का लेखपाल ने जांच की। जांच में नीतू की वास्तविक आय 36 हजार रुपये वार्षिक पाई गई। तहसीलदार हैदरगढ़ ने 3 मई 2025 को नीतू को नया आय प्रमाणपत्र जारी किया। नीतू ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री नियुक्ति अधिकारी से मामले की जांच की मांग की है। साथ ही फर्जी आय प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार