बाराबंकी: महाविद्यालय परिसर में लगा गंदगी के अंबार, पानी के लिये तरस रहे छात्र, अमृत विचार की पड़ताल में खुली पोल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सचिन कुमार/सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। संतकवि बाबा बैजनाथ महाविद्यालय में अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। शनिवार को अमृत विचार कि टीम ने जायजा लिया तो सारी असलियत सामने आ गई। हरख-हैदरगढ़ मार्ग स्थित संतकवि बाबा बैजनाथ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में लगा वॉटर कूलर और आरओ कई महीनों से खराब है।

cats

इंडिया मार्का हैंडपंप और एक अन्य नल भी वर्षों से काम नहीं कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में छात्रों को घर से पानी लाना पड़ता है। महाविद्यालय के आस-पास दुकानें न होने के कारण पानी की बोतल खरीदना भी संभव नहीं है। स्वच्छता की स्थिति भी चिंताजनक है। परिसर में कई जगह झाड़ियां उग आई हैं और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। खेल मैदान भी झाड़ियों से भर गया है। कक्षाओं और सीढ़ियों में गंदगी फैली है। मक्खियों की भरमार के कारण संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है।

cats

महाविद्यालय प्रशासन की ओर से इन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। वहीं इस हाल पर सीडीओ अ. सुदन के कहा कि निरीक्षण करके महाविद्यालय की सारी कमियों को दूर कराया जाएगा। छात्रों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं महाविद्यालय में मिलें, इसको लेकर दिशा निर्देश दिये जाएंगे। साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: हटाए गए संविदाकार्मिकों वापस रखने तक रहेगा कार्य बहिष्कार, आंदोलन में सैकड़ों संविदा व रेगुलर कर्मचारी शामिल हुए

 

संबंधित समाचार