Kannauj में खेत में मिला महिला का अर्धनग्न शव: लूटपाट के बाद हत्या, दुष्कर्म की भी आशंका, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
जलालाबाद, कन्नौज, अमृत विचार। दलित महिला का अर्धनग्न व खून से लथपथ शव मक्का के खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। महिला शनिवार की देर शाम खेत में खाद डालने गई थी। सूचना पर पहुंचे एसपी, सीओ सिटी, कोतवाल, चौकी प्रभारी व फारेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ननद की तहरीर पर दो लोगों पर दुष्कर्म व हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक जलालाबाद की चौकी जसोदा के एक ग्राम निवासी महिला (35) शनिवार की देर शाम मक्का के खेत में खाद डालने गई थी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की। रविवार की सुबह करीब सात बजे ग्राम मठिया निवासी रामविलास ने मक्का के खेत में पानी लगाते समय उसका अर्धनग्न शव पड़ा देखा। किसान ने आनन फानन यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। खेत में महिला का शव मिलने की खबर लगते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार, सीओ सिटी कमलेश कुमार, कोतवाली आलोक कुमार दुबे, जसोदा चौकी प्रभारी मोहनलाल ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
फारेंसिक टीम ने भी पहुंचकर नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी। मौके पर महिला की साड़ी नहीं मिली जबकि कुछ ही दूरी पर खाद की बोरी व चप्पलें पड़ी थीं। मृतका के शरीर से मंगलसूत्र, कुंडल, तोड़िया भी गायब थी। शव से कुछ दूरी पर उसकी चूड़िया टूटी पड़ी थीं जबकि होठ, ठोंड़ी, आंख व सिर पर चोट के निशान थे। आशंका है कि महिला से दुष्कर्म किया गया जिससे बचने को उसने संघर्ष भी किया। इसके बाद हत्यारे उसे मौत के घाट उतारकर जेवर भी लूट ले गए। खेत में पानी लगा होने के कारण शव फूल गया था। घटनास्थल पर मक्का के पेड़ भी टूटे पड़े थे।
चौकी जसोदा के ग्राम तहसीपुर निवासी मृतका की ननद ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार की शाम करीब 06 बजे उसकी भाभी मक्का के खेत में खाद डलवाने गई थी। जहां गांव के वीरपाल पुत्र नरायन व अमरपाल पुत्र रामशरन दोहरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे फावड़े से काटकर हत्या कर और शव को गांव के रामविलास के मक्का के खेत में फेंक दिया। कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि महिला की हत्या हुई है। मौके पर साड़ी न मिलने, चूड़ियां टूटी पड़ी होने से जोर जबरदस्ती की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। साक्ष्य संकलन कराए गए हैं।
