NEET UG 2025: कानपुर के 52 परीक्षा केंद्रों में 23,221 परीक्षार्थी हुए शामिल, कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों को दिया गया प्रवेश
कानपुर, अमृत विचार। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी रविवार को शहर के 52 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। परीक्षा केंद्र में छात्राओं को हिजाब और हेयरक्लिप तक उतरवा दिया गया। उधर परीक्षा के लिए 23,813 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 23,221 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह से 592 परीक्षार्थी ऐसे रहे जो परीक्षा केंद्र में अनुपस्थित पाए गए।
परीक्षा के लिए तय समय से लगभग एक घंटे पहले परीक्षार्थी केंद्र पहुंचने लगे थे। समय के अनुसार केंद्र के प्रवेश द्वार को खोला गया। गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान मॉल रोड स्थित एबी विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई छात्राओं के मास्क व हिजाब को सुरक्षा कारणों की वजह से उतरवाया गया। उधर अन्य परीक्षा केंद्रों में हेयरक्लिप, कड़ा सहित अन्य सामग्रियों को परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर नहीं ले जाने दिया गया। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र कोऔसत बताया। कुछ परीक्षार्थियों ने फिजिक्स तो कुछ परीक्षार्थियों को कमेस्ट्री का प्रश्न पत्र कठिन लगा। परीक्षार्थियों ने यह भी बताया कि पिछले साल की तुलना में प्रश्न पत्र थोड़ा समय लेने वाला रहा। छात्रों ने प्रश्न पत्र में कुछ पत्र एनसीईआरटी से आना भी बताया।
परीक्षार्थी की तबियत बिगड़ी
परीक्षा देने एसएन सेन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में एक छात्रा की तबियत बिगड़ गई। छात्रा की जिस समय तबियत बिगड़ी वह परीक्षा केंद्र के भीतर जा रही थी। छात्रा की तबियत बिगड़ता देख वहां पर सुरक्षा के लिए सिपाही ने छात्रा को संभाला और पानी पिलाया। इसके बाद जाकर छात्रा को थोड़ी राहत मिली।
अभिभावकों ने किया इंतजार
नीट यूजी परीक्षा में अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाए। परीक्षा केंद्र के बाहर कई ऐसे अभिभावक भी थे जो पूरी परीक्षा के दौरान केंद्र के बाहर ही इंतजार करते रहे। परीक्षा खत्म होने से पहले अभिभावक खाने-पीने के सामान भी खरीद चुके थे। परीक्षा देकर लौटे बच्चों को अभिभावकों ने केंद्र के बाहर ही नाश्ता कराकर पानी भी पिलाया।
