बरेली: नदी का कटान रोकने को टेंडर प्रक्रिया शुरू, 1.83 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: कैलाश नदी में बाढ़ के दौरान कटान को रोकने के हाजीपुर, खजुरिया के पास बांध बनाए जाएगा। इसके लिए 1.83 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो गया है और शासन ने 1.10 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है। बाढ़ खंड विभाग के एक्सईएन का कहना है कि टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। निविदाएं खुलने के साथ ही एक सप्ताह में ठेकेदार का चयन होने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

हर साल बारिश के दौरान अलग-अलग बैराजों से छोड़े गए पानी के कारण कैलाश नदी उफान पर आ जाती है, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। पिछले साल आई बाढ़ की वजह से फरीदपुर में कैलाश नदी ने हाजीपुर, खजुरिया समेत कई गांवों को अपनी चपेट में लिया था। जिस कारण किसानों की हजारों बीघा फसल पानी में समा गई थी। वहीं, कई जगह जमीन का कटान भी हुआ था।

एक्सईएन नीरज कुमार ने बताया कि कटान रोकने के लिए बांध बनाने समेत अन्य काम के लिए 1.83 करोड़ का बजट मंजूर किया है। शासन ने 1 मई को एक करोड़ 10 लाख रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। परियोजना एक महीने देरी से स्वीकृत हुई। काम अब तक शुरू हो जाना चाहिए था क्योंकि 15 जून से मानसून आ जाएगा। लिहाजा, ठेकेदार फाइनल होने से पहले ही बहगुल नदी से सटे गांवों में संभावित कटान को रोकने के लिए पूरे बांध का निरीक्षण किया जा रहा है, जहां भी मरम्मत लायक कार्य होगा, उसे समय रहते पूरा कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: धर्म परिवर्तन कर प्यार के लिए छोड़ा घर-परिवार, अब जान की सलामती की लगाई गुहार

संबंधित समाचार