मुजफ्फरनगर: भ्रष्टाचार के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित, चौकी प्रभारी का तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चौकी निर्माण के लिए धन मांगने के आरोप में सोमवार को जिले के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और हरसोली चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि हेड कांस्टेबल उमेश कुमार और कांस्टेबल नीतिक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि शाहपुर थाना अंतर्गत हरसोली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय शिव मंदिर के पुजारी महंत सुखपाल की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।

महंत सुखपाल ने आरोप लगाया था कि हरसोली चौकी के पुलिसकर्मी चौकी निर्माण के लिए धन देने के नाम पर मंदिर प्रबंधन से धन उगाही कर रहे हैं। एसपी बंसल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई। उन्होंने बताया कि मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खुद जांच का नेतृत्व करेंगे।

संबंधित समाचार