अमरोहा: कोलकाता में तालाब में गिरी कैंटर गाड़ी, हसनपुर के दो युवकों की मौत

हसनपुर, अमृत विचार। कोलकाता में तालाब में कैंटर गाड़ी गिरने से हसनपुर के दो युवकों की मौत हो गई। परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।कोतवाली क्षेत्र के गांव हथिया खेड़ा निवासी नारायन का 32 वर्षीय बेटा सुभाष कैंटर गाड़ी चलाता था। उसकी गाड़ी पर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरोला निवासी राजाराम पुत्र चेतराम सहचालक था।
दोनों रविवार की रात कोलकाता से दिल्ली के लिए गाड़ी में कच्चा आम भर कर ला रहे थे। बताया जा रहा है कि कोलकाता से 50 किलोमीटर दूर किसी वाहन की साइड लगने पर कैंटर अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने कैंटरको निकाला और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कागजातों के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजन शव लेने के लिए कोलकाता रवाना हो गए हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक सुभाष अपने पीछे पत्नी सुमन के अलावा दो बेटी तथा एक बेटे कोछोड़ गया है। वहीं दूसरा चालक राजा राम अपने पीछे पत्नी धर्मावती के अलावा तीन मासूम बेटों को रोते-बिलखते छोड़ा है।