Bareilly: फरमान मियां बोले रात 8 बजे रखें अंधेरा...जानिए सेना के एक्शन पर क्या बोले शहाबुद्दीन
बरेली, अमृत विचार। जंग के दौरान दुश्मन के हमलों से बचने के लिए देश भर में बुधवार की रात मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है। अब दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन की तरफ से इस मॉक ड्रिल के दौरान होने वाले ब्लैक आउट का पालन करने की अपील लोगों से की गई है।
दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरेली में सिविल डिफेंस की तरफ से रात 8:00 से 8:10 तक सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट अभ्यास किया जाएगा। लिहाजा लोग इस ब्लैक आउट अभ्यास का पालन करें।
उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल ऐसा अभ्यास होता है जिसमें वास्तविक परिस्थितियों की तरह ही हवाई हमले के सायरन बजाए जाते हैं। शहरों को बिजली गुल की जाती है। नागरिकों को सुरक्षित जगह ले जाया जाता है। इमरजेंसी टीमें अपनी भूमिका निभाती हैं। इसका मकसद नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और आपदा के समय घबराहट, भ्रम और नुकसान को कम करना होता है।
सेना की कार्रवाई से सर गर्व से ऊंचा
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश का हर नागरिक चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान वह बदले की मांग कर रहा था। भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंक के 9 ठिकानों ध्वस्त कर दिया। कई आतंकियों के मारे जाने की बात भी कही जा रही है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा हो गया है। मौलाना ने कहा कि आतंकवाद एक बड़ी बीमारी है, जिसका खत्मा करना बेहद जरूरी है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है।
