सोनभद्र में बड़ा हादसा, ओबरा तापीय परियोजना में लगी भीषण आग, दो ट्रांसफर के जलने से कई जिलों में बिजली गुल
सोनभद्र। सोनभद्र जिले में ओबरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई जिससे 200 मेगावाट की 2 इकाइयां 10 वीं और 11वीं ट्रिप कर गई। तापीय परियोजना के अनुसार ओबरा तापीय परियोजना के सुबह 7 बजे आग लग गई। थोड़ी ही देर मे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आपात बिजली कटौती करनी पड़ी।
आग लगते ही 10वीं व 11वीं यूनिट (200-200 मेगावाट) बंद हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही CISF के जवान व फायर विंग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गए थे। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
यह घटना लगभग 10 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया की आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पहली प्राथमिकता बंद इकाइयों को शुरू करने का है। इस घटना से किसी आमजन या कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बिजली संयंत्र में बंद की गईं 2 उत्पादन इकाइयां
ओबरा में ‘बी’ ताप बिजली संयंत्र के एक ट्रांसफॉर्मर में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई जिससे 200 मेगावाट उत्पादन क्षमता की दो इकाइयों को एहतियातन बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बिजली संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) आर.के. अग्रवाल ने बताया कि सुबह परियोजना के ट्रांसफॉर्मर से घना धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देखी गईं।
सूचना मिलने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की अग्निशमन शाखा के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी। उन्होंने पुष्टि की कि आग से बिजली उत्पादन इकाइयों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, एहतियात के तौर पर 10वीं और 11वीं उत्पादन इकाई को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : सोनभद्र: हत्या कर शव दफनाया, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
