अमरोहा: सड़क पर कार के साथ स्टंटबाजी पड़ी महंगी...पुलिस ने दो को भेजा हवालात
गजरौला, अमृत विचार। दो कारों से स्टंट करते दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों कारों को सीज कर दिया है। शनिवार की दोपहर मंडी धनौरा की तरफ से दो कारों पर सवार होकर कुछ युवक गजरौला बस्ती की तरफ गए। युवक कारों की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए।
स्टंटबाज हुड़दंग भी मचा रहे थे। चौराहे पर खड़े लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर कारों को सीज कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि स्टंट करने वाले अनस पुत्र दाऊद निवासी फाजलपुर ढाकी, सोहेल पुत्र नजरुद्दीन निवासी मोहल्ला पटियापाड़ा थाना चांदपुर जिला बिजनौर के हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों कारों को भी सीज किया गया है।
