मुरादाबाद: कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, आधा घंटे प्रभावित हुआ रेल संचालन
मुरादाबाद, अमृत विचार: रविवार सुबह 6:00 बजे दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर दौड़ रही मालगाड़ी अचानक से कटघर थाना क्षेत्र रामगंगा नदी पुल पर पहुंचने पर दो हिस्सों में बट गई।
कपलिंग टूटने से मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बट गई। जिसके बाद आसपास को लोग इक्ट्ठा हो गए। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर स्टेशन मास्टर और इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन की मरम्मत कर ट्रेन को रवाना किया।
इस दौरान आधे घंटे से दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित रही। मालगाड़ी रवाना होने के बाद रेल संचालन बहाल हो सका।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: कारोबारी की मां का हत्यारा नौकर पुलिस की पकड़ से दूर
