बरेली: तीन किशोर एक साथ लापता, डीजे संचालक पर अपहरण को लेकर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: सीबीगंज थाना क्षेत्र से तीन किशोर लापता हो गए। परिजनों ने डीजे संचालक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस तीनों किशोरों की तलाश में जुट गई है।

मथुरापुर निवासी रितिक मथुरापुर के ही डीजे संचालक वीरपाल उर्फ भगवान दास के यहां काम करता है। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे रितिक तीन किशोरों 13 वर्षीय रोहित, विजय और आयुष को अपने साथ घर से बुलाकर ले गया।

इसके बाद से तीनों किशोर लापता हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। तीनों की तलाश में जब परिजनों ने रितिक के बहनोई हाकिम सिंह और बहन मीनू से पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 

परिजनों का आरोप है कि किशोरों को अंतिम बार डमरू चौराहा स्थित डीजे संचालक भगवान दास के साथ देखा गया था। पूछने पर उसने अभद्रता की। परिजनों का आरोप है कि किशोरों को जानबूझकर गायब किया गया है और इसमें रितिक और भगवान दास की संलिप्तता है।

सीबीगंज थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किशोरों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

लापता बच्चे हरियाणा में काम करने की बात कहकर घर से निकले
सीबीगंज थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि 9 मई को दोपहर में रोहित, आयुष, विजय और ऋतिक पहले गांव में ही स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने गए।

नहाने के बाद गांव के शिवम, प्रियांशु, विवेक आदि किशोर भी उन्हें मिल गए। इसके बाद सभी समोसा खाने के लिए अड्डे की तरफ आए और समोसा खाने के बाद ऋतिक, आयुष, विजय, रोहित अपने साथियों से कहकर यह कहकर बरेली की तरफ जाने वाले ऑटो में बैठकर चले गए कि वह हरियाणा के रोहतक में काम करने जा रहे हैं।

रोहतक जाने के पैसों की व्यवस्था ऋतिक ने की थी। एक हजार रुपये उसके पास थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। किशोरों के परिजन अब तक उनके फोटो भी उपलब्ध नहीं करा सके हैं। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली में मौसम का मिजाज बिगड़ा, 45 डिग्री तक जा सकता है पारा

संबंधित समाचार