Lucknow University के 10 छात्रों का HCL में हुआ चयन, इन छात्रों को मिला 3.25 लाख का पैकेज 

कुल 43 छात्रों का एचसीएल में हो चुका है प्लेसमेंट

Lucknow University के 10 छात्रों का HCL में हुआ चयन, इन छात्रों को मिला 3.25 लाख का पैकेज 

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का देश की अग्रणी आईटी कंपनी एचसीएल में चयन हुआ है। साफ्टवेयर और हार्डवेयर निर्माण में देश की अग्रणी कंपनी मानी जाने वाली कंपनी में अबतक विश्वविद्यालय के कुल 43 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में अंतिम वर्ष (बैच 2025) के 10 मेधावी छात्रों का चयन हुआ है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल चयनित छात्रों का गौरव बढ़ाती है, बल्कि उन सभी विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देती है जो आज मेहनत की राह पर हैं। यह सफलता आपके जीवन की पहली सीढ़ी है इसे अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत मानें।

प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि एचसीएल टेक की बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया रिज़्यूमे शॉर्टलिस्टिंग, अप्टिट्यूड टेस्ट, तकनीकी साक्षात्कार, बिज़नेस एचआर राउंड और कैंपस एचआर इंटरव्यू में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमे बीटेक के सात छात्र-छात्राओं राहुल वर्मा, हर्ष शर्मा, सूरज कुशवाहा, मानस सिंह, महेन्द्र प्रताप गौतम, हर्षित शुक्ला एवं नैंसी राज को 3.25 लाख रुपए प्रतिवर्ष के पैकेज पर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद की पेशकश की गई। वहीं बीसीए की वर्तिका चौहान, बीबीए के अगमजोत सिंह चावला एवं बीकॉम की शंखिनी श्रीवास्तव का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी पद पर 2.4 लाख रुपए प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है।

यह भी पढ़ेः AKTU में मल्टीपल एग्जिट प्रोग्राम शुरू, 4 वर्षीय B.Tech 7 साल में कर सकते हैं पूरा