शाहजहांपुर: विदाई कार्यक्रम के दौरान पहुंची पुलिस, विवाद में बदला माहौल, सिपाही घायल

निगोही, अमृत विचार: क्षेत्र के गांव ईशापुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक सिपाही घायल हो गया। उसके बायीं आंख में गंभीर चोट आई है। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। सिपाही को गंभीर हालत में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मारपीट करने वाले ग्रामीणों की तलाश में जुटी है।
गांव ईशापुर में रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे निगोही थाने से दो सिपाही करमवीर और राजकुमार अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों का सत्यापन करने के लिए पहुंचे थे। गांव में अरमान की शादी के बाद दुल्हन की विदाई के कार्यक्रम के दौरान दावत चल रही थी। लगभग 30-40 मेहमान मौजूद थे। इसी दौरान दोनों सिपाही अरमान के घर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि अरमान के पिता खन्ना के खिलाफ कुछ मामले दर्ज चल रहे थे लेकिन खन्ना की छह माह पहले मृत्यु हो चुकी है। दोनों सिपाही अरमान से जानकारी लेने लगे थे, लेकिन परिवार के लोग इस बात पर खफा हो गए कि विदाई के कार्यक्रम के दौरान सिपाही घर में कैसे घुस आए। इसी का विरोध शुरू हो गया तो परिवार की कुछ महिलाएं व अन्य लोग मौके पर आ गए।
बात इतनी बिगड़ गई कि महिलाएं व पुरूष सिपाहियों पर हावी हो गए। सिपाहियों ने भी बचाव में डंडे फटकारे लेकिन विवाद बढ़ता चला गया और सिपाहियों के साथ मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों ने सिपाही करमवीर को पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, करमवीर की बायीं आंख में गंभीर चोट आ गई।
अपने को बचाते हुए दूसरे सिपाही राजकुमार ने थाने पर सूचना दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह तीन गाड़ियों में पुलिस फोर्स लेकर गांव पहुंचे। तब तक सिपाहियों के साथ मारपीट करने वाले लोग फरार हो चुके थे। घर में केवल अरमान की नानी केतकी मिली।
पुलिस ने घायल सिपाहियों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और इसके साथ ही घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। घायल सिपाहियों में राजकुमार को तो प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन करमवीर की आंख में गंभीर चोट आने की वजह से रेफर किया गया।
सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी भी पुलिस अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और मामले की जानकारी लेने के साथ ही घायलों की जानकारी ली। बाद में घायल को सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के लिए भिजवा दिया।
गांव के लोगों ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे अरमान की पत्नी पूजा के पिता नन्हेलाल अपनी बेटी को लेने आए थे। उस समय घर में 30-40 लोग खाना खा रहे थे। जब पुलिस ने घर में घुसने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पूछा कि उनके पास कोई तहरीर या वारंट है या नहीं।
जब पुलिस कोई कागज नहीं दिखा पाई, तो गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में दो सिपाही घायल हो गए, जिनमें से एक सिपाही कर्मवीर की एक आंख में गंभीर चोट आई है। दोनों सिपाहियों को निगोही सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। निगोही सीएचसी प्रभारी नितिन चौधरी ने बताया कि सिपाही राजकुमार को गुम चोटें आई हैं, जबकि सिपाही कर्मवीर की आंख में गंभीर चोट है।
इंस्पेंक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दो सिपाही गांव ईशापुर में अपराधियों का सत्यापन करने पहुंचे, जहां विवाद होने पर मारपीट में दो सिपाहियों को चोटें आई हैं, जिसमें एक सिपाही करमवीर की आंख में चोट आई है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- सपा सांसद के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, आतंकी हमले से संबंधित शेयर कर रहे थे भ्रामक पोस्ट, तीन पर रिपोर्ट दर्ज