बदायूं: लूट की झूठी कहानी बनाकर जमीन में दबाए रुपये, पुलिस ने किए बरामद
बदायूं, अमृत विचार: बरेली निवासी युवक ने हजरतपुर पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक ने ही अपने मालिक के रुपयों का गबन किया है और लूट की झूठी कहानी बना रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर जमीन में दबाए गए रुपये बरामद किए। आरोपी को जेल भेजा गया है।
बरेली के थाना भुता क्षेत्र के गांव मगरासा निवासी अजय पुत्र श्रीपाल सिंह ने रविवार को थाना हजरतपुर पुलिस को अपने साथ लूट होने की सूचना दी थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसने ही अपने मालिक के रुपयों का गबन किया था।
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव चंदपुर बिचपुरी निवासी हेमंत कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश की तहरीर पर अजय के खिलाफ हजरतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। सोमवार को पुलिस ने आरोपी अजय को कस्बा म्याऊं की ओर जाने वाले मार्ग के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उससे गबन किए गए रुपयों के बारे में पूछा तो उसने म्याऊं रोड के पास झाड़ियों में रुपये मिट्टी में दबाने की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गबन किए गए दो लाख 21 हजार 200 रुपये भी बरामद किए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्रीपाल वर्मा, सिपाही लववीर बालियान, राजेश कुमार रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ेगा जनसैलाब, दो दिनों तक रूट डायवर्जन लागू
