उन्नाव में डंपर की टक्कर से मां-बेटी और देवर की मौत, बेटी की दवा लेने जाते समय हुआ हादसा
हसनगंज, उन्नाव, अमृत विचार। बीमार मासूम बेटी को डॉक्टर को दिखाकर दवा लेने जाते समय तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मां-बेटी और बाइक चला रहे महिला के देवर की मौत हो गई। अजगैन-मोहान मार्ग पर हुए हादसे से जाम लग गया। इसकी खबर मिलते ही परिजन पहुंचे और शवों को देख उनमें चीख-पुकार मच गई। वहीं चालक टक्कर मारने के बाद डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ओहरापुर कौड़िया रंगीता (25) पत्नी अंकित की एक वर्षीय बेटी आकृति को कई दिनों से बुखार आने से मुंह व शरीर में छाले पड़ गए थे। परिजन उसका इलाज मोहान कस्बा में एक निजी चिकित्सक से करा रहे थे। मंगलवार सुबह रंगीता बेटी आकृति को लेकर देवर गौरव (23) पुत्र बंशीलाल के साथ बाइक से डॉक्टर के यहां जा रही थी। तभी अजगैन-मोहान मार्ग पर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के फरहादपुर गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें तीनों उछलकर सड़क पर गिर गए। तभी डंपर का पहिया कुचलता हुआ निकल गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके जीवित होने की आशंका से हसनगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलते ही परिजन पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए। पति अंकित ने फफकते हुए बताया कि उसकी ढाई वर्षीय एक बेटी अनन्या भी है। बेटे, बहु व पौत्री की मौत से मां राजेश्वरी व पिता बेहाल हैं। गौरव तीन भाइयों में अंकित व रितेश से छोटा था और उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। रितेश अहमदाबाद में नौकरी करता है। छोटे भाई, भाभी व भतीजी की मौत से वह भी बेहाल है। वहीं बेटी व नातिन की मौत की खबर से लखनऊ के बुद्धेश्वर मोहल्ला निवासी पिता रामचरन व मां रामलली रो-रोकर बेहाल हैं। एसएचओ संदीप शुक्ला ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा कराया गया है। शव मोर्चरी भेजे गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े : प्राणी उद्यानों में ‘बर्ड फ्लू’ से सुरक्षा के लिए बरती जाए उच्चतम सतर्कता: CM योगी
