कासगंज: CBSE इंटर और हाईस्कूल का Result आते ही खिले होनहारों के चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। मंगलवार को सीबीएसई इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की बेसब्री दूर हो गई। परीक्षा परिणाम आ गया। परिणाम आते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे और खुशियां मनाई जाने लगी। कई स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। स्कूलों में शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ खुशियां मनाई, वहीं  दूसरी तरफ विद्यार्थियों ने अपने-अपने परिवार के साथ खुशियां साझा कीं। पूरे दिन बधाईयां देने वालों का सिलसिला चलता रहा। घर में मिष्ठान वितरण हुआ।

पिछले साल परीक्षा परिणाम 13 मई को आया था, तो इस बार परीक्षार्थियों को 13 मई को परीक्षा परिणाम आने का इंतजार था। सुबह से बार-बार विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट खोल कर परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे और वे जैसे ही परिणाम आया, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्कूलों में विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। शिक्षकों ने होनहार विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया। फिर उन्हें मिष्ठान खिलाया।

उछलते कूदते विद्यार्थी स्कूलों में खुशियां मनाते देखे गए। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, एनआर पब्लिक स्कूल, जेपी पब्लिक स्कूल सिहत अन्य स्कूलों में विद्यार्थी खुशी मनाते देखे गए। इसके अतिरिक्त एमडी पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल सिढ़पुरा, महताब राय पब्लिक स्कूल गंजडुंडवारा, सेठ जेपुरियां स्कूल कासगंज, सेमफोर्ड स्कूल कासगंज में भी विद्यार्थी खुशी का माहौल रहा।

सोशल मीडिया पर बधाई
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर दिन भर बधाई दी जाती रही। सगे संबंधी और रिश्तेदारों ने बधाईयां दी। विद्यार्थी भी काफी खुश नजर आए, वे दिन पर अपनों को धन्यवाद देते रहे।

संबंधित समाचार