बाराबंकी: इंजीनयर बन देश सेवा करना चाहते हैं हर्ष और कुनाल, बचपन की दोस्ती की हर कोई देता है मिसाल
बाराबंकी, अमृत विचार। फैजाबाद रोड स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के छात्र हर्ष श्रीवास्तव और कुनाल चौधरी ने सीबीएसई के 10वीं के नतीजों में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद, माता पिता और कॉलेज का नाम रोशन किया है। हर्ष और कुनाल दोनों बचपन से ही साथ पढ़ाई कर रहे हैं और इनके कॉलेज में भी इनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है।
हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि इंजीनियरिंग करके वह डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं। जबकि कुनाल इंजीनियर बन इसरो में साइटिंस्ट के तौर पर देश की सेवा करना चाहते हैं। हर्ष और कुनाल दोनों ने ही बताया कि वह कॉलेज के अलावा घर में छह से सात घंटे की नियमित पढ़ाई करते थे। जिससे उन्होंने यह सफलता हासिल की। वह अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता और दोस्तों को देते हैं। हर्ष और कुनाल दोनों पढ़ाई के साथ खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में आगे रहते हैं।
