रायबरेली: बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल

रायबरेली, अमृत विचार। भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परशदेपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बृहस्पतिवार को सुबह परशदेपुर मार्ग में स्थित शारदा नहर के पास दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। बाइकों की रफ्तार तेज होने के कारण करन पुत्र रामफेर निवासी जगदीशपुर जिला अमेठी और दीपक पुत्र देशराज निवासी भुएमऊ की मौके पर ही मौत हो गई। वही दीपक का साथी विशाल यादव निवासी ग़जाधरपुर थाना मिल एरिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जैस ही इसकी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी दयानन्द तिवारी ने बताया सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ के किसान पथ पर चलती बस में लगी आग, पांच जिंदा जले, बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी निजी बस