गोंडा: कस्तूरबा स्कूल का मल्टीपल हैंडवॉश गिरा, तीन छात्राएं घायल, एक की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दो छात्राओं का अयोध्या व एक का लखनऊ मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के जफरापुर गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार देर रात स्कूल में बना मल्टीपल हैंडवॉश दीवार समेत भरभराकर गिर गया। इस हादसे में स्कूल की 3 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं। तीनों छात्राओं को तत्काल अयोध्या मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया गया जहां एक छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के केजूएममयू रेफर कर दिया गया। बीएसए व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कालेज में मौजूद हैं जहां छात्रा का इलाज चल रहा है।

नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के जफरापुर गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के हाथ धोने के लिए मल्टीपल हैंडवॉश का निर्माण कराया गया है। बुधवार की रात खाना खाने के बाद छात्राएं हाथ धोने के लिए गयी थीं। इसी दौरान मल्टीपल हैंडवॉश दीवार समेत भरभराकर गिर गया। इसके मलबे में दबकर स्कूल के सातवीं कक्षा की तीन छात्राएं शिवानी, मीनाक्षी व कीर्ति गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलते ही बीएसए अतुल तिवारी व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रक्क्षांदा सिंह मौके पर पहुंची और तीनों छात्राओं को ले जाकर अयोध्या मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। डाक्टरों ने मीनाक्षी व कीर्ति को तो भर्ती कर लिया लेकिन शिवानी की हालत को नाजुक बताते हुए उसे लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। रात में ही बीएसए, डीसी बालिका शिवानी को लेकर केजीएमयू पहुंचे और उसे भर्ती कराया।

शिवानी के सिर में लगी चोट गंभीर बतायी जा रही है। डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन किया है। जिला समन्वयक बालिका रक्क्षांदा सिंह का कहना है कि फिलहाल शिवानी की हालत स्थिर है। शाम को एक बार फिर से सीटी स्कैन कराया जाना है। रिपोर्ट आने पर चोट की गंभीरता का पता चलेगा‌। तीनों छात्राओं का इलाज कराया जा रहा है। बीएसए अतुल तिवारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की 2 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है‌। 

एसडीएम व एडी बेसिक ने ली घटना की जानकारी 

अमृत विचार: कस्तूरबा स्कूल में हुए हादसे की जानकारी मिलने पर देवी पाटन मंडल के एडी बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी व तरबगंज एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। दोनों अफसरों ने मल्टीपल हैंडवॉश के निर्माण और उसमे  इस्तेमाल की गयी निर्माण सामग्री की भी जानकारी ली। हैंडवॉश निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री की बात सामने आई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। 

हैंडवॉश में लगी टोटी को ठीक करने के दौरान हुआ हादसा

कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन आशा पांडेय का कहना है कि भोजन करने के बाद छात्राएं हाथ धोने के लिए गयी थीं। इस बीच एक छात्रा हैंडवॉश की टोटी को ठीक करने के लिए उसके ऊपर चढ़ गयी।  हैंडवॉश की दीवार छात्रा का भार नहीं सह सकी और  वह भरभराकर गिर गयी। इस हादसे में तीन छात्राएं उसकी चपेट में आ गयीं और गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

संबंधित समाचार