लखीमपुर: पीलीभीत हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना खीरी क्षेत्र में नकहा क्रेशर के पास अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे गांव अमरनगर थाना तंबौर निवासी कैलाश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह नकहा निवासी एक युवक के पास नौकरी करता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सीतापुर जिले के थाना तंबौर के गांव अमर नगर निवासी कैलाश (28) पुत्र अनंतु नकहा निवासी युवराज के यहां मजदूरी करता था। वह किसी काम से रात करीब 11:00 बजे भदफर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस घायल को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गैस सिलिंडर फटने से घर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
