बदायूं: तमंचे के बल पर व्यापारी से लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
उझानी, अमृत विचार। उझानी पुलिस ने व्यापारी के साथ तमंचे के बल पर लूट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो तमंचे, तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस और 6000 रुपये बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जेल भेजा है। उनके दो साथी पहले से जेल में हैं और एक साथी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कोतवाली उझानी क्षेत्र निवासी सुधीर कुमार उर्फ राजकुमार मोहल्ला गंजशहीदा में गल्ला की दुकान चलाते हैं। 18 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे दुकान पर थे। इसी दौरान दो युवक आए और दुकान के गल्ले से 70 हजार रुपये लूटकर गली में बाइक के पास खड़ी कर तीसरे साथी के साथ भाग गए थे। सुधीर कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी।
पुलिस ने घटना करने वाले बरेली के शांति विहार के वार्ड 12 निवासी प्रियांश शर्मा उर्फ प्रशांत उर्फ पंडित पुत्र धर्मेंद्र शर्मा, शुक्रवार रामलीला नगला गंजशहीदा निवासी संजय यादव पुत्र वीरेंद्र यादव और उनके साथी उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुगरिया नगला निवासी जगवीर उर्फ झुन्नी उर्फ सिंघम पुत्र शिवपाल यादव, बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र की कॉलोनी गंगा नगर निवासी आकाश गुर्जर पुत्र रामवीर सिंह को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में संजय यादव ने बताया कि वह व्यापारी के ही मोहल्ला गंजशहीदा का निवासी है। व्यापारी सुधीर कुमार को अच्छी तरह से जानता हैं। अक्सर उनकी दुकान पर आता जाता रहता है। वह दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। जेल में उसकी मुलाकात कादरचौक निवासी इरफान पुत्र इश्तकार से हुई थी। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। इरफान के माध्यम से उसकी मुलाकात बरेली निवासी रवि बिहारी, प्रियांशु शर्मा, दीपक पटेल से हुई थी। उन लोगों के साथ मिलकर दुकान से लूट की योजना बनाई थी। 18 अप्रैल को रवि बिहारी, दीपक पटेल, प्रियांशु शर्मा को उझानी बुलाया।
इरफान कादरचौक से आया और तीनों को लूट करने के लिए बाइक दी। इरफान और संजय यादव एक साथ संजय के घर पर रुके। बाकी घटना के लिए दुकान पर गए। प्रियांशु शर्मा बाइक लेकर दुकान के पास गली में खड़ा रहा। रवि बिहारी और दीपक ने तमंचा दिखाकर गल्ले से रुपये निकाल लिए। फिर तीनों बाइक से भाग गए। उनके अनुसार दुकान से 30 हजार रुपये मिले थे। आरोपी इरफान थाना कुंवरगांव और दीपक पटेल कुछ दिनों से बरेली के थाना बारादरी से जेल में निरुद्ध हैं। पुलिस रवि बिहारी की तलाश कर रही है।
आरोपी जगवीर पर आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला, चोरी समेत नौ, प्रियांशु पर षड्यंत्र रचने, लूट आदि के चार, आकाश पर जानलेवा हमला, षड्यंत्र रचने, बलवा आदि के पांच, संजय यादव पर दुष्कर्म समेत तीन रिपोर्ट दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक धर्वेंद्र कुमार, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार कौशिक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकुमार, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, सिपाही प्रीतोष कुमार, मुकुल गिरी, अतेंद्र कुमार, पंकज कुमार रहे।
