Lucknow Accident : घर के बाहर बैठी महिला को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा
Lucknow Accident News : थाना क्षेत्र के नटौली गांव में गुरुवार शाम को बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली दीवार से टकराने के बाद घर के बाहर बैठी विधावती (55) को रौंदते हुए निकल गयी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को परिजन व ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
नटौली गांव निवासी रामहेत ने बताया कि उनकी पत्नी विधावती (55) गुरुवार शाम को घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थीं। इसी दौरान गांव की गली से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली निकलने लगी। बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली पहले उनके मकान की दीवार से जा टकराई और फिर विधावती को रौंदते हुए निकल गई। जिससे विधावती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पति रामहेत गांव में नाई का काम करते हैं। परिवार में बेटी शिवदेवी है, जिसकी शादी हो चुकी है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पिकअप की टक्कर से घायल अधेड़ की मौत

रहीमाबाद थाना अंतर्गत गुलाल खेड़ा मोड़ पर सप्ताह भर पूर्व पिकअप की टक्कर से घायल किसान भगौती (55) की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक आनंद द्विवेदी के मुताबिक, गुलाल खेड़ा गांव निवासी भगौती बीते शनिवार को धनिया लेकर लखनऊ मंडी बेचने जा रहे थे। तभी गांव के बाहर गलत दिशा से आ रहे पिकअप चालक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में भगौती गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान भगौती ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक डाले को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है।
ट्रक हुआ अनियंत्रित, छह दुकानों में घुसा

सीतापुर हाइवे पर स्थित बीकेटी कस्बे में रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार तड़के सामान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे दुकानों में जा घुसा। जिसमे लगभग आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे लाखों रुपये सामान बर्बाद हो गया। घायल ट्रक चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे बीकेटी रेलवे स्टेशन के सामने ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकानों में जा घुसा। जिसमें संजय मौर्या, राजकुमार, प्रेम मौर्या, सोनपाल, अनिल कश्यप व मंगल मौर्या की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई तथा अंदर रखा सामान नष्ट हो गया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे ट्रक मालिक ने दुकानदारों से बात कर उनके नुकसान की भरपाई कर आपस में सुलह समझौता कर लिया।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या : राम मंदिर में दूसरे प्रतिष्ठा उत्सव के साथ ट्रस्ट अध्यक्ष के जन्मोत्सव की होगी धूम
