संभल: क्रिकेट मैच में गेंद बदलने पर बढ़ा विवाद, टूर्नामेंट में टीमों में मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

ओबरी, अमृत विचार: असमोली थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में 5 मई से चल रहे ओबरी ओपीएल नाइट टूर्नामेंट क्रिकेट मैच के दौरान गुरुवार को रात मंडी किशनदास सराय संभल और असगरीपुर गांव की टीम के बीच मैच चल रहा था। जिसमें मंडी किशनदास सराय की टीम के कप्तान द्वारा गेंद बदलने पर असगरीपुर टीम ने विरोध किया। 

जिसे आयोजकों ने अनसुना कर दिया। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। इतना ही नहीं, मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होने पर मैच देखने आए लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग खेतों की तरफ भागने लगे। असगरीपुर टीम का आरोप है कि बाइको में भी तोड़फोड़ की गई। 

मैदान में लगी लाइटें और बांस बल्ली भी उखाड़ दी गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और विवाद के बारे में जानकारी की। शुक्रवार को आयोजक और असगरीपुर टीम ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें- संभल: फर्जी आवंटन मामले में बड़ी कार्रवाई, दो लेखपाल समेत चार चकबंदी कर्मी गिरफ्तार

संबंधित समाचार