प्रयागराज : करछना रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया पुनर्विकास

प्रयागराज : यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है। इससे यात्रियों को अब आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है।

इसके तहत स्टेशन को आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन के साथ संवारा गया है। सर्कुलेटिंग एरिया यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है। स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन आसानी से हो सकेगा। आधुनिक और सुविधाजनक टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी। स्टेशन प्रतीक्षालय यात्रियों के लिए आरामदायक बनाया गया है, जिससे यात्री यहां आराम से बैठकर अपने ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। नवीनीकृत स्टेशन भवन आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है, जो यात्रियों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगा। इसके साथ ही फुट ओवर ब्रिज को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए तीन मीटर चौड़ा बनाया गया है, जिससे यात्री एक से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से जा सकते हैं।

यात्रियों को बारिश एवं धूप से सुरक्षा देने के लिए सुंदर, आकर्षक और आरामदायक मिनी कवर शेड्स लगाए गए है। यात्रियों के आवागमन को स्टेशन पर सुविधा जनक बनाने के लिए स्टेशन कॉरिडोर को विस्तारित किया गया है। दिव्यांगजनों के लिए शौचालय और रैंप बनाए गए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि विकसित करछना रेलवे स्टेशन यात्रियों को आधुनिकता और विकास का नया अनुभव प्रदान करेगा। यह स्टेशन न केवल यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ूें:- शर्मनाक : विधवा को झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, शादी का दबाव डाला तो पीटकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा

संबंधित समाचार