रामपुर: पहले किया था नर्स के साथ रेप...FIR हुई तो मंदिर में रचाई शादी 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पटवाई, अमृत विचार। पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शिकायत पत्र में कहा कि वह प्राइवेट अस्पताल में नर्स का कार्य करती है। इस कार्य के दौरान उसकी जान पहचान एक युवक से हो गई। युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इस बीच उसके साथ 5.5 लाख रुपये ले लिए। 

जिसमें एसपी के आदेश पर सोमवार को पटवाई थाने में युवक श्रीराम व पांच परिवार के सदस्य के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करली थी। वहीं शनिवार को दोनों की परिवार की सहमति व समाज के कुछ लोगों की दखल से युवती नर्स व युवक की रामपुर के पंजाबनगर मंदिर पर शादी करा दी। पटरिया प्रधान जमुना प्रसाद ने बताया कि पंजाबनगर स्थित शिव मंदिर में दोनों परिवार की सहमति व समाज के कुछ लोगों ने युवक और नर्स की शादी करा दी है।

संबंधित समाचार