नेशनल हाईवे पर अस्थाई मंडी का मामला : कमीशन के लालच में आढ़तियों ने खुद को बताया बागवान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

खबर पब्लिश होने के बाद आढ़तियों ने एक संस्था के माध्यम से SDM मलिहाबाद को सौंपा ज्ञापन

Temporary Mandi case : मलिहाबाद तहसील में लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगने वाली बिना अनुमति के लगने अस्थाई मंडी की खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद आढ़तियों में खलबली मच गई। सोमवार को एक समिति के माध्यम से एसडीएम मलिहाबाद को ज्ञापन दिया है। मोटे कमीशन के लालच में आढ़ती बागवान बनकर बड़े पैमाने पर आम की खरीद-फरोख्त का कारोबार करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, आढ़तियों की हकीकत धरातल से कोसों दूर है।

दरअसल, आम का सीजन दस्तक दे चुका है। हर साल मलिहाबाद क्षेत्र के  बड़े आढ़ती बागवानों से आम की खेप कम दामों में खरीद उन्हें ऊचों दामों में कई प्रदेशों में सप्लाई करते हैं। जिनसें आढ़तियों को लाखों का मुनाफा मिलने के साथ ही एक मोटा कमीशन भी मिलता है। हालांकि, आढ़ती बिना अनुमति के नेशनल हाईवे किनारे अस्थाई मंडी लगाकर अपना कारोबार करते आए हैं। आढ़तियों के कारोबार को असर एनएचआई के निर्माण कार्य पर भी पड़ रहा है। इसके साथ ही अस्थाई मंडी के चलते कस्बे में जाम लगने का सिलासिला भी बदस्तूर जा रही है। अस्थाई मंडी से आमजनमानस हो रही समस्याओं के सदंर्भ में अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसको लेकर आढ़तियों में हलचल मच गई। सोमवार को आढ़तियों ने अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति के माध्यम से खुद को बागवान बता एसडीएम मलिहाबाद अंकित कुमार को सशर्त ज्ञापन दिया है।

एसडीएम को ज्ञापन

समिति के अध्यक्ष डॉ. रघुवीर सिंह ने बताया कि आम के सीजन में बागवान एनएचआई किनारे बागों और अपनी निजी स्थान पर आम का संग्रह करके विभिन्न जनपदों और प्रदेशों में भेजते हैं। जिससे बागवानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होता है। बताया कि एनएचआई निर्माण कार्य के दौरान कस्बे की सड़क चौड़ीकरण होने के बाद वहां जाम की समस्या समाप्त हो चुकी है। ऐसे में बागवान एनएचआई किनारे आम को सुरक्षित रखने के लिए अस्थाई तौर पर बांस-बल्ली और तिरपाल लगाकर उन्हें संग्रह कर रहे है, ताकि बरिश से आम सुरक्षित रहे और भीगने न पाये। वहीं समिति के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि विश्वस्त सूत्रों से उन्हें जानकारी हुई कि एनएचआई किनारे अस्थाई मंडी लगाने वाले बागवानों के खिलाफ प्रशासन दण्डात्मक कार्यवाही करेगा। इस पर उन्हें अश्वस्त किया कि आढ़तियों को कारोबार करने दिया जाए। अस्थाई मंडी की वजह से सड़क पर किसी भी प्रकार का जाम व रास्ता अवरुद्ध नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News : जाम से कैसे मिलेगी राहत, जब एनएचआई पर सजती है आढ़त

संबंधित समाचार