कासगंज: गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में आग लगने से हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। कछला गंगा घाट से गंगा स्नान कर आ रहे श्रद्धालुओं की ईको कार में अचानक आग लग गई। कार धूं-धूंकर जलने लगी। समय रहते श्रद्धालु कार से उतर गए, जिससे बढ़ा हादसा होने से बच गया। हादसा सहावर-गंजडुंडवारा मार्ग पर हुआ। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

सोमवार की सुबह इको कार से 30 वर्षीय संदीप पुत्र अखिलेश, 28 वर्षीय देवी पत्नी संदीप, उसका 26 वर्षीय भाई कुलदीप, 24 वर्षीय अंजू पत्नी कुलदीप, 4 वर्षीय तान्या पुत्री संदीप निवासीगण करीमगंज बिछवा, जिला मैनपुरी से कछला गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। गंगा स्नान कर सभी श्रद्धालु दोपहर लगभग दो बजे वापस अपने गांव जा रहे थे। जब वह सहावर से कुछ दूरी पर निकले ही थे कि अचानक उनकी कार में आग लग गई। 

आग लगते ही चीख पुकार मच गई और श्रद्धालु कार से बाहर आ गए। आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया और कार धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर थाना  पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग को बुझाया। श्रद्धालु संदीप ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कार पूरी तरह से जल गई है।

संबंधित समाचार