लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी-शाहजहांपुर मार्ग पर सोमवार को कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा साथी घायल हो गया। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला भवानीगंज निवासी आशीष शर्मा, मोहल्ला तीरथ निवासी विकास कश्यप और अजीत कश्यप एक ही बाइक पर सवार होकर शाहजहांपुर जा रहे थे। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में जिओ टावर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को मोहम्मदी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने आशीष शर्मा (25) और अजीत कश्यप (25) को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौत की खबर मृतकों के परिवार वालों को दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वाले सीएचसी पहुंच गए। शव देख विलाप करने लगे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। घायल विकास कश्यप का इलाज चल रहा है।
