कानपुर : दक्षिण में जलसंकट गहराया, खाली बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन
जूही, नयापुरवा में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने जताया विरोध, जल संस्थान के खिलाफ लगाए नारे, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
Water crisis deepens in Kanpur: पारा बढ़ते ही दक्षिण क्षेत्र के जूही गढ़ा, नयापुरवा में पीने के पानी की समस्या शुरू हो गई है। सोमवार को जलसंकट से जूझ रहीं महिलाओं ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने जल संस्थान मुर्दाबाद, जूही क्षेत्र को पानी दो, के नारे लगाए। पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर जलाआपूर्ति नहीं कराई गई तो महिलाओं के साथ मुख्यालय में कपड़े धोकर प्रदर्शन किया जाएगा।
भीषण गर्मी शुरू होते ही शहर में पेयजल संकट खड़ा होने लगा है। पानी की सप्लाई बाधित होने से क्षेत्रों में पानी के लिये हाहाकार मच रहा है। जूही गढ़ा में पानी की सप्लाई न होने की वजह से क्षेत्रीय भाजपा पार्षद शालू सुनील कनौजिया के साथ क्षेत्रीय महिलाओं ने खाली बाल्टियां लेकर जूही गढ़ा में प्रदर्शन किया। पार्षद ने बताया कि बीते 6 माह से नयापुरवा में वाटर लाइन नहीं डाली गई।
कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब गर्मी आते ही जूही गढ़ा व नयापुरवा में पेयजल संकट खड़ा हो गया है, जिससे वार्ड की करीब 15 हजार की आबादी प्रभावित है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पानी की आपूर्ति नहीं कराई तो जलकल मुख्यालय में सैकड़ों महिलाओं के साथ प्रदर्शन कर कपड़े धुले जाएंगे। इस दौरान प्रदर्शन में शशि कला, रजनी, पूनम जायसवाल, सुमन जायसवाल, रोशनी, लक्ष्मी यादव, स्नेह लता मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी के युवक का लखनऊ में अपहरण : मांगी दस लाख की फिरौती, पुलिस ने खोजा
