Bada Mangal 2025 :दूसरे बड़े मंगल पर राजधानी में उत्साह, हनुमान मंदिरों में लगी भारी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ।  संकट मोचन हनुमान के भक्तों के लिए राजधानी में बड़े मंगल को लेकर काफी उत्साह रहता है। लगभग एक महीने चलने वाले त्यौहार के दौरान लोग जगह- जगह भंडारा का आयोजन करते हैं। हनुमान भक्तों के लिए साल का सबसे बड़ा पर्व बड़ा मंगल आस्था, भक्ति और सेवा के संगम के साथ मनाया जा रहा है। शहर में स्थित हनुमान सेतु, लेटे हुए हनुमान मंदिर, अलीगंज हनुमान मंदिर, हनुमंत धाम मंदिर को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। 

दूसरे बड़े मंगल को लेकर तैयारियां के चलते अलीगंज, हनुमान सेतु, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर समेत प्रमुख हनुमान मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। भंडारे, सुंदरकांड पाठ और हनुमान जी का विशेष श्रृंगार शुरू हो गया। कहीं मंदिरों की दीवारें फूलों की माला से सजी हैं, तो कहीं भजन-कीर्तन की गूंज वातावरण को भक्तिमय बना रही है। अलीगंज का प्राचीन हनुमान मंदिर, जो हर बड़े मंगल पर लाखों श्रद्धालुओं का केंद्र बनता है, वहां के महंत गोपाल दास जी ने बताया कि मंदिर में साफ-सफाई हो गया है। हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। 

ये भी पढ़े : चित्रकूट और महोबा के धार्मिक स्थलों पर स्थापित होगी रोप-वे, पर्यटन को बढ़ावा देगी कनेक्टिविटी

संबंधित समाचार