Bareilly: पूर्व विधायक सुल्तान बेग की कार भी लपेटे में...28 बसों समेत 31 वाहन सीज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर 31 अनधिकृत वाहनों को सीज कर दिया। इसमें पूर्व सपा विधायक सुल्तान बेग की कार सहित 28 बसें हैं। पीलीभीत बाईपास पर एक कार बाजार में खड़ीं 150 कारों का चालान भी किया है।

एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर मंगलवार शाम एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने सेटेलाइट बस अड्डा और चौपुला के आसपास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान विधायक लिखी वरना कार दिखी लेकिन कार में काई विधायक नहीं था। रोक कर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि कार पूर्व सपा विधायक सुल्तान बेग की है। 

कागजात पूरे न होने पर कार को सीज कर दिया गया। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर दौड़ रहीं 28 अनधिकृत बसों को भी सीज कर लिया। यह बसें अनफिट थीं। इनमें कई की 15 साल मियाद भी पूरी हो चुकी है। कुछ बसों के चालकों के पास कागजात भी नहीं थे।

संबंधित समाचार