अमृत भारत: आधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ छपिया स्टेशन, पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गोंडा, अमृत विचार। लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित जिले के स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है। अमृत भारत योजना के तहत केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने इस स्टेशन के विकास पर 12.13 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बृहस्पतिवार को पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है।

लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित जिले के स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन भगवान घनश्याम की जन्मस्थली होने के कारण एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां भगवान घनश्याम का भव्य मंदिर बना है और वर्ष भर यहां भगवान घनश्याम के अनुयायियों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहता है। देश-विदेश से आने वाले भगवान श्री स्वामी नारायण के अनुयायियों, श्रद्धालु यात्रियों एवं पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अमृत भारत योजना के तहत रेल विभाग की तरफ से छपिया रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराया गया है। इस स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए इस पर 12.13 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला व संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराया गया है। स्टेशन के प्लेटफार्म सरफेस का उच्चीकरण, स्टेशन फसाड, स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां व यात्री उद्घोषणा प्रणाली लगाई गई है। विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित सोलर प्वाइंट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, ग्लोसाइन बोर्ड, एलईडी, स्टेशन नाम पट्टिका, यात्री प्रतीक्षालय व शौचालय के आधुनिकीकरण आदि का कार्य भी कराया गया है। स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है। बृहस्पतिवार को पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर रेल विभाग के अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। दो दिन पहले चीफ इंजीनियर हेडक्वार्टर राजीव कुमार स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। चीफ इंजीनियर का कहना है कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई गई है।

यह भी पढ़ेः Chhattisgarh Encounter: 26 से अधिक नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बसवा राजू मारा गया! , सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

संबंधित समाचार