लखीमपुर खीरी : कारों की टक्कर में नेपाली दंपति व एक बच्चे की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन के सुंसी मोड़ पर हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गौरीफंटा से लखनऊ जा रहे नेपाली नागरिकों की ईको कार की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र में सुंसी मोड़ के सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में नेपाल निवासी दंपत्ति व एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो नेपाली नागरिक समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

हादसा गुरुवार की सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। गौरीफंटा से प्राइवेट इको पर सवार होकर नेपाल निवासी सात लोग लखीमपुर होते हुए लखनऊ की ओर जा रहे थे। लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर उनकी कार ओयल पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सुंसी मोड के निकट सिंगल रूट होने के कारण सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उनकी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि इको गाड़ी में सवार नेपाल के ग्राम पालिका जयगढ़ निवासी अंश सऊद (5) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ओयल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान करीब तीन बजे इको गाड़ी सवार नेपाल के गांव व पोस्ट बन्नी गढ़ी जिला अच्छाम निवासी टेके सऊद (45) पुत्र रनी सऊद, उनकी पत्नी देऊमा सऊद (40) ने भी दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में दो अन्य घायलों रामबहादुर (40) पुत्र लाल बहादुर निवासी जयगढ़ बाजार थाना मुगल सेन नेपाल व इको गाड़ी चालक चारबाग (लखनऊ) निवासी इरफान पुत्र मुजीब खान का इलाज जारी है। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। थाना खीरी प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया था। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या...दस दिन पहले शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

संबंधित समाचार