रामपुर : किशोर की नहाते समय तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मसवासी, अमृत विचार। नानी के घर गए किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। किशोर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

क्षेत्र के गांव मझरा खुशहालपुर निवासी गुलाम नूर का 12 वर्षीय बेटा मोहम्मद सुबेर अपनी मां के साथ एक सप्ताह पूर्व खुदा गंज तहसील तिलहर शाहजहांपुर अपनी नानी के घर गया था। बुधवार दोपहर अपने मामा के लड़के के साथ तालाब पर नहाने गया था कि अचानक गहरे पानी में चला गया। डूबने लगा अपने फुफेरे भाई सुबेर को डूबता देख युवक ने भी पानी में सुबेर को बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन वह भी गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते दोनों ममेरे फुफेरे भाई पानी में डूबने लगे दोनों को डूबता देख तालाब पर मौजूद युवकों में खलबली मच गई। इसकी सूचना उनके घर वालो दी सूचना मिलते ही परीवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही तिलहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला। अपने बेटे के डूबने की सूचना जब मझरा खुशहालपुर निवासी गुलाम नूर के परिजनों को लगी तो घर मे कोहराम मच गया। मातम छा गया। परिवार वाले खुदा गंज शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें - रामपुर: बेकाबू क्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार रसोइया की मौत

संबंधित समाचार